हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक व्यक्ति पर 2 चाकू से वार कर दिया. दोनों ने उस व्यक्ति पर बहुत ही जगह कुंवार कर दिए. पेट में ज्यादा वार होने के कारण उस व्यक्ति की आंख भर आ गई. घायल हुए व्यक्ति को ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया, जहां पर वह हालात में था इस वजह से उसे रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया. रामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई करना शुरू कर दिया.
दूध लेने दोस्त के साथ गया था
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिले के विकास नगर के निवासी विकास उर्फ बोली और मनोज उर्फ टकला आदर्श नगर में दूध लेने अपनी बाइक पर गए थे. और वहां पर कालू और मुकुल नाम के दो व्यक्ति खड़े थे. उन दोनों व्यक्तियों के साथ कई साल पहले इनका झगड़ा हुआ. इस वजह से दुकान पर ही कालू और मुकुल के साथ उसकी अनबन हो गई.
रास्ते में रोक चाकू से किया हमला
अनबन होने के पश्चात दूध लेकर सभी अपने घर की तरफ चल पड़े. विकास बाइक चला रहा था और मनोज उसके पीछे बैठा था. बताया जा रहा है कि आदर्श नगर से जब वह निकले तो सामने से एक अर्टिगा गाड़ी में दो युवक उनके पास पहुंच गए वह दो युवक कालू और मुकुल ही थे.
अर्टिगा में सवार हुए कालू और मुकुल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी इसी समय मनोज पर चाकू से वार होने लगे. मनोज के पेट पर कई बार हो चुके थे. जिस वजह से उसकी आंत बाहर निकल गई.
रोहतक पीजीआई किया रेफर
बचाव करते वक्त आरोपियों ने विकास पर भी हमला कर दिया. वारदात करके दोनों व्यक्ति मौके से भाग निकले. विकास ने लोगों की मदद से मनोहर को जल्द ही समर सेंटर पहुंचा दिया. मनोज की हालत गंभीर होने की वजह से तम्मा सेंटर वालों ने उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवा दिया. मनोज की हालत अभी भी गंभीर है. पुलिस ने उन दोनों व्यक्तियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी