हरियाणा के शहर यमुनानगर के जगधारी क्षेत्र यूको बैंक के बाहर वाली रोड बहुत खराब होने की वजह से उद्योग व्यापार मंडल के लोगों ने मंगलवार के दिन लगभग 1 घंटे तक जाम लगा दिया. बताया जा रहा है कि लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर रोष जताया. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरुदयाल सिंह वहां पर पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर लोगों को मनाया और जाम खुलवाया. साथ ही एसएचओ जनक राज को भी प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंप दिया गया.
बढ़ी सड़क से परेशानी
महेंद्र सिंह मित्तल जोकि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कई महीनों से आधा अधूरा ही पड़ा हुआ है. जिस वजह से यहां आम जनता और व्यापारियों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है. इसी के साथ आज व्यापार मंडल के लोगों और बाजार के कुछ दुकानदारों ने वहां पर 1 घंटे तक जाम लगा दिया और सड़क बनाए जाने की मांग करते रहे.

सड़क टूटने से व्यापार मंदा
महेंद्र मित्तल व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि सड़क पिछले कई दिनों से बहुत ज्यादा खराब हो गई और कई लोग अपने वाहनों के द्वारा गिरकर घायल हो गए क्योंकि सड़क बहुत खराब हालत में थी, इस वजह से वहां पर लोगों का आना जाना कम हो गया. जिस वजह से यहां पर कई दुकानदार बेरोजगार हो गए. सड़क की हालत खराब होने की वजह से व्यापार कम होने लगा.
लोगों को SHO ने मनाया
थाना प्रभारी जनक राज ने कहा कि उन्हें 10 बजे फोन आया और सूचना मिली की सड़क की हालात को ठीक करवाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के लोग वहां जाम लगाकर खड़े हुए हैं. गुरुदयाल सिंह और उनके साथ उनकी पुलिस टीम मौके पर वहां पहुंची. वहां जाकर गुरुदयाल सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करके मामला जानना और उन्हें मना कर सड़क खुलवाई.
ठेकेदार से की गई बात
गुरदयाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा करवाया जाएगा और साथ ही कहा कि उन्होंने इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार से बात कर ली है. प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि वह पूरे इस महीने का समय दे रहे हैं यदि दोबारा उन्हें शिकायत का मौका मिला तो वह फिर से आंदोलन करेंगे.