पंजाब कैबिनेट मीटिंग में पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के बाद अब राज्य की जनता को दूसरा झटका वेरका ने दे दिया है। शुक्रवार को जहां अमूल ने अपने दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं, वहीं वेरका ने भी शनिवार से पूरे पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
वेरका ने अपने दूध के दाम 3 से 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं। पंजाब में वेरका का स्टैंडर्ड मिल्क जहां पहले 57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, अब वह 60 रुपए के अनुसार मिलेगा। वहीं फुल क्रीम के दाम 60 रुपए से 66 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही वेरका ने टोंड मिल्क के दामों में भी 3 रुपए प्रति मिल्क के अनुसार बढ़ोतरी की है। पहले जहां यह दूध 51 रुपए प्रति लीटर मिलता था, अब ये 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
गाय का दूध भी हुआ महंगा
वेरका ने अपने गाय के दूध को भी महंगा कर दिया है। 500 मिली लीटर के गाय के दूध का पैकेट जहां पहले 27 रुपए में आता था, अब 28 रुपए में मिलेगा। वहीं 1.500 मिली लीटर का पैकेट जहां 75 रुपए में मिलता था, अब वह 80 रुपए में मिलेगा।
पंजाब में वेरका द्वारा बढ़ाए गए दूध के दामों का लेटर
