परिवहन विभाग ने हरियाणा में हाइवाें पर ट्रैफिक थाने खाेलने के लिए प्रपाेजल तैयार किया है। अम्बाला में भी ट्रैफिक थाना खोला जाएगा। किस हाइवे पर ये थाना खुलेगा, इसके लिए विभाग ने अम्बाला पुलिस को पत्र भेजकर लाेकेशन की जानकारी मांगी है। डीएसपी ट्रैफिक जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही लाेकेशन तय की जाएगी। ये थाना हाइवे की शुरुआत या अंत में खुलेगा। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा का कहना है कि इस संबंध में अभी बातचीत चल रही है। इसको लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले एसपी ने बताया था कि अम्बाला में 3 नई ट्रैफिक चौकियां भी खुलेंगी।
ट्रैफिक थाना व चाैकियां खुलने से हाइवे पर तेज गति से वाहन चलाने वालाें पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे हादसाें में कमी आएगी। अभी अम्बाला में मोहड़ा चौकी के साथ एकमात्र ट्रैफिक थाना है। एक ट्रैफिक थाना शहजादपुर में था, जो जून में बंद कर दिया गया था। शहजादपुर ट्रैफिक थाने का चार्ज भी अम्बाला ट्रैफिक थाना इंचार्ज सबइंस्पेक्टर जोगिंद्र के पास है। अम्बाला में ट्रैफिक थाना खुलने से ट्रैफिक पुलिस कर्मियाें की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
हाइवे पर हादसाें में कई लाेगाें ने गंवाई जान
अगस्त में अम्बाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर जंडली पुल से 100 मीटर पीछे सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई थी। नवंबर में अम्बाला-जगाधरी नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर से 55 वर्षीय गांव समलेहड़ी निवासी कृष्ण उर्फ धौला की मौत हो गई थी। दिसंबर में नए साल का जश्न मनाने शिमला जा रहे 5 दोस्तों की तेज रफ्तार वरना कार अम्बाला-दिल्ली हाइवे स्थित कुष्ट आश्रम के पास कैंटर से टकरा गई थी, जिसमें एक युवक की माैत हाे गई थी। शास्त्री कट हाइवे पर ट्रक की टक्कर से सीआईएसएफ में तैनात महिला कांस्टेबल करीब 37 वर्षीय मिंटो की मौत हो गई थी। इसके अलावा हिसार-सद्दोपुर हाइवे पर भी कई हादसे हुए हैं।