अपराधियों का चंडीगढ़ में पुलिस का खौफ पूरी तरह मिट चुका है। लगातार चोरी-स्नैचिंग और चाकू चल रहे हैं। एक ताजा घटना में अपराधियों ने चंडीगढ़ CBI की ASP के घर चोरी की है। पुलिस जानकारी के मुताबिक चोर घर के पिछला गेट का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया है। बता दें कि CBI का हैडक्वार्टर सेक्टर 30 में है। ASP के सेक्टर 22 स्थित घर में यह वारदात हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना का पता पुलिस को एक पड़ोसी के जरिए लगा। बीते शुक्रवार को पड़ोसी को ASP सीमा पाहुजा के घर के दरवाजे खुले दिखे जबकि वह आउट ऑफ स्टेशन हैं। वहीं घर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। वहीं नौकरानी से पता चला कि पिछले एक सप्ताह से ASP बाहर हैं।
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड भी आया
पड़ोसी ने ASP को उनके घर में लूट की जानकारी दी। घटना की जानकारी पा सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन से टीम डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ घर पर पहुंची और जांच की। पुलिस सारी घटना की जांच में लगी है और पता लगा रही है कि क्या सामान चोरी हुआ है।
गोल्ड मेडल से नवाजी जा चुकी हैं
सीमा पाहुजा काफी समय से CBI में तैनात हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के हाथरस केस की जांच सौंपी गई थी। वह शिमला की गुड़िया के रेप और मर्डर केस की जांच भी कर चुकी हैं। इस केस में बेहतरीन जांच के लिए उन्हें गोल्ड मैडल समेत पुलिस मैडल से नवाजा गया था।