दोस्तों आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में आये दिन एक से एक विडियो वायरल होते रहते है, इन में से कई विडियो ऐसे होते है जो अपने अलग अंदाज की वजह से ऑडियंस की पसंद बन जाते है. और न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि देखने वालों के दिलों में भी छा जाते है. ज्यादातर ऐसे विडियो अपने आप में अलग तरह के कंटेंट की वजह से वायरल हो जाते है. सोशल मीडिया पर कई तरह के विडियो वायरल होते आपने भी देखे होंगे जैसे बच्चों की क्युत्नेस की विडियो, पालतू जानवरों जैसे कुत्ते बिल्लीयों की विडियो आदि, आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है एक देशी भाभी की जो लहंगा पहन कर बाइक दौड़ा रही है, इस विडियो को लोग देखते ही रह गये.
सड़क पर सरपट बुलेट भगाती भाभी ने सब का दिल लूट लिया
सोशल मीडिया में पोपुलर प्लेटफ़ोर्म इन्स्ताग्राम पर एक भाभी जिसका हैंडल sona_omi है, का विडियो वायरल हो रहा है. इस भाभी का देसी लिबास और बाइक चलाना लोगो को बहुत लुभा रहा है. इसका राजस्थानी लहंगा, माथे पर टीका, सर पर घूँघट और सड़क पर दौड़ती बुलेट ने सब को मोहित कर दिया. इस विडियो को अब तक 50,000+ लाइक मिले है.
ऐसा ट्रेडिशनल सवेग कि देखने वाले दंग रह गये
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक महिला गुज्जर राजस्थानी पहनावे में है. जब यह महिला सड़क पर बुलेट दौड़ आते नजर आई तो देखने वाले दंग रह गए. इस दौरान इस तनु भाभी ने बाइक के पीछे अपनी एक सहेली को भी बैठा रखा था. ठीक उसी वक्त कोई और भी उनके साथ चल रहा था जिन्होंने यह वीडियो सूट की. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो देसी भाभी का अंदाज देखकर लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर किया. बदन पर पारंपरिक वेशभूषा और बुलेट की ड्राइविंग अपने आप में एक गजब का कंबीनेशन है शायद इसी वजह से इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और यह वीडियो वायरल हो गई है.
View this post on Instagram
इस महिला का बुलेट चलाने के अंदाज को किसी मर्द से कमाकर नहीं जा सकता. जितना कंफरेंस उतना ही रफ्तार इस बुलेट की देखी जा सकती है. शायद इसी वजह से कैमरामैन को भाभी मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखा कर आगे बढ़ती जा रही थी. जहां इस वीडियो के लाखों व्यू हो चुके हैं वही 50,000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. कमेंट में भी लोगों ने एक से एक मजेदार बातें लिखी है जिन्हें पढ़कर आपको भी खूब मजा आएगा.