चंडीगढ़ में सेक्टर-33 के गवर्नमेंट स्कूल के बाहर दिनदहाड़े एक स्टूडेंट पर कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट की पीठ में चाकू मारा गया। स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्टूडेंट ने बताया कि वह स्कूल में प्रोजेक्ट फाइल लेने गया था। इसी दौरान स्कूल के बाहर कुछ युवकों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। उसका GMCH 32 में इलाज चल रहा है।
वहीं स्कूल के बाहर पुलिस की तैनाती न होने के चलते हमलावर आसानी से वारदात को अंजाम दे भाग निकले। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। स्कूल के बाहर तेकिजधार हथियारों से हुए इस हमले की कुछ बच्चों ने जानकारी भी दी। एक स्टूडेंट ने अपने रुमाल से खून रोकने की कोशिश की। उसका रुमाल पूरी तरह खून से सना हुआ था।
गुरुवार को स्कूली स्टूडेंट्स में हुई थी लड़ाई
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को स्कूल में 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान 11वीं क्लास के स्टूडेंट का सिर फट गया था। इसके बाद आज 11वीं के एक स्टूडेंट ने दर्जन भर से ज्यादा युवकों को पीटने के लिए बुलाया हुआ था। यह युवक हथियार लाए हुए थे। घायल युवक ने बताया कि हमलावरों ने कई स्टूडेंट्स पर हमला किया था। इसी दौरान उसकी पीठ में चाकू लगा।
नमाज पढ़ गया था स्कूल
घायल युवक ने बताया कि वह आज सुबह जुम्मे की नमाज पढ़ कर स्कूल में हिंदी की प्रोजेक्ट फाइल लेने गया था। इसी दौरान 15 से 20 युवक स्टूडेंट्स को पीट रहे थे। पुलिस मामले में अब बीते गुरुवार को झगड़े में शामिल स्टूडेंट से जानकारी जुटा रही है।