हरियाणा के सोनीपत के क्षेत्र गन्नौर के दुभेटा गांव में पिछली रात एक शराब के ठेके पर लूटपाट की घटना हो गई. रात को लगभग 9:15 बजे दो व्यक्ति ठेकेदार भर सुल्तान करो लूट मचा गए. अपराधियों ने लगभग 21 हजार 180 रुपए के साथ शराब की बोतलें लूटी. बताया जा रहा है कि यह गुंडे एक शिफ्ट कार में आए थे. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर ही है घटनास्थल पर पहुंच गई. केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
खाना खा रहा था
राजकुमार उर्फ राजू में पुलिस को बताया कि वह दुभेटा गांव का रहने वाला है. वह गांव में मौजूद शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है. रविवार की रात को जब 9:15 बजे तो मैं अपने ठेके पर ही बैठ कर खाना खा रहा था. तभी दो व्यक्ति हथियार के साथ ठेके के अंदर घुस आए. युवकों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर उसे एक साइड खड़ा कर दिया. बाद में दिन भर के कमाई अपराधियों ने ले ली जानकारी के अनुसार गले में ₹21180 थे जो कि अपराधियों ने ले ली है साथियों ने दारू की 7 बोतलें उठा ली. इसके बाद वे सेल्समैन को धमकी देकर मौके से भाग गए. सेल्समैन की कार का नंबर नहीं देख सका.
नहीं आए पुलिस के हाथ
राजकुमार ने लुटेरों के वहां से निकलते ही पुलिस को सूचित कर दिया. एसआई नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर वहां पहुंच गए. आसपास के एरिया में पुलिस ने हर जगह नाकाबंदी भी करवाई, किंतु तब तक अपराधी भाग चुके थे. राजू किसका देने पर पुलिस ने धारा 379-B, 34IPC और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर दिया है.