
सीसीटीवी की फुटेज: शिवाजी कॉलोनी की मार्केट में महिला बैग छीनने के बाद स्कूटी पर जाते बदमाश।
शहर की शिवाजी कॉलोनी मार्केट में बुधवार दोपहर सब्जी खरीदने आई एक महिला से स्कूटी सवार दो बदमाश थैला छीनकर ले गए। थैले में महिला का पर्स था, जिसमें उसका मोबाइल और एक हजार रुपए से ज्यादा की नकदी थी। हैरत की बात यह रही की बदमाश बिना मुंह ढके ही बीच बाजार में वारदात करके फरार हो गए। हालांकि वह सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। मामले में महिला की शिकायत पर थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली ऊषा रानी बुधवार दोपहर शिवाजी कॉलोनी मार्केट में सब्जी खरीदने आई थीं। सब्जी की रेहड़ी पर वह मोल-भाव कर रही रहीं थी कि इस दौरान वहां एक स्कूटी पर आए दो बदमाशों में से पीछे बैठने वाला बदमाश ने ऊषा रानी के हाथ में लगे थैले को झपट लिया। ऊषा रानी शोर मचाती रहीं और बदमाश बीच बाजार में से भीड़ को चीरते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना जनता कॉलोनी चौकी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस का दावा: जल्द गिरफ्तार करेंगे
पुलिस टीम ने अपने वाहन को इधर-उधर दौड़ाया पर बदमाश हाथ नहीं लग सके। मामले में थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि घटना के दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं, उनकी पहचान जारी है। स्कूटी का नंबर भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।