सरपंचाें का नरवाना पहुंचकर सीएम की रैली का विरोध करने की आशंका के चलते पुलिस ने कई सरपंचाें काे सुबह छह बजे ही हिरासत में ले लिया ताे किसी काे दाेपहर तक उनके घर व गांव में ही नजरबंद रखा। प्रेमनगर में सरपंच काे हिरासत में लेने पर ग्रामीणाें ने भिवानी-हिसार सड़क मार्ग काे जाम कर दिया। इसके चलते दाे घंटे तक यहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। इसके अतिरिक्त एक दर्जन सरपंच व पंचाें काे नरवाना जाते हुए हिरासत में लिया।
ई-टेंडरिंग के विराेध में प्रदेशभर में सरपंच आंदाेलन पर है और आंदाेलनकारी सरपंचाें ने दाे दिन पहले ही घाेषणा की थी कि वे शुक्रवार काे नरवाना में हाेने वाली सीएम मनाेहरलाल की रैली का विराेध करेंगे। सुबह छह बजे पुलिस गांव प्रेमनगर के सरपंच राजेश बूरा के घर पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप जब सदर थाना में सरपंच से मिलने पहुंचे ताे पुलिस ने उन्हें भी सरपंच के साथ थाना में बैठाए रखा। सुबह ग्रामीणाें काे जब इस बात का पता चला कि पुलिस ने सरपंच राजेश काे हिरासत में लिया है ताे वे भिवानी-हिसार मुख्य मार्ग पर पहुंच गए तथा सड़क के बीच धरना देकर बैठ गए। इसके कारण सड़क मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था जाम हाे ग ई। ग्रामीणाें ने किसी भी वाहन काे आगे नहीं जाने दिया। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणाें ने सरपंच की रिहाई से पहले जाम खाेलने पर राजी नहीं हुए। लगभग सुबह 11 बजे पुलिस ने सरपंच काे रिहा किया और इसके बाद ग्रामीणाें ने जाम खाेेल दिया।
जिला परिषद प्रतिनिधि व सरपंच काे भी रखा नजर बंद
गांव देवसर में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि माेनू देवसर व गांव देवसर के सरपंच काे जुई पुलिस ने गांव देवसर में माेनू के ऑफिस में नजर बंद रखा। दाेनाें काे दाेपहर तक नजरबंद रखा गया जब तक नरवाना में सीएम की रैली समाप्त नहीं हुई। माेनू देवसर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियाें का यह संघर्ष सिर्फ सरपंच साथियों का नहीं, बल्कि गांव के विकास का है। उन्हाेंने लाेगाें से सरपंचाें का सहयोग करने की अपील की।
गांव बड़सी के सरपंच सतीश काे रखा हिरासत में
गांव बडसी के सरपंच व बवानीखेड़ा हलके के सरपंच एसाेसिएशन के प्रधान सतीश काे पुलिस ने सुबह छह बजे ही हिरासत में ले लिया और पुलिस उसे पुलिस थाना में ले गई। इसके बाद जरूरी काम के कारण सरपंच काे थाना से उसके गांव लेकर आई लेकिन जब रैली खत्म हुई उसके बाद ही उसे हिरासत से छाेड़ा गया।
इस तरह उठानी पड़ी परेशानी
प्रेमनगर में मुख्य मार्ग जाम हाेने से वाहनाें की लाइन लग गई। राेडवेज बस भी जाम में फंसी रही। राहगीराें के साथ बस यात्रियाें काे भी परेशानी हुई और लगभग दाे घंटे तक यहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। इसके कारण राहगीर समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।
बवानीखेड़ा क्षेत्र में सुंदर नहर पुलिस नाके पर ही दो गाड़ियों को रोककर नजरबंद रखा सरपंचाें को एक घंटे बाद जाने दिया
बवानीखेड़ा क्षेत्र के सरपंच नरवाना रैली का विराेध करने के लिए दाे गाड़ियाें में रवाना हुए ताे पुलिस ने उन्हें सुंदर नहर पुलिस नाके पर राेक लिया। सभी काे गाड़ी से नीचे उतार लिया और नाके के पास ही बैठाए रखा। लेकिन एक घंटे बाद उन्हें छाेड़ा गया। इसके बाद उक्त सरपंच अपनी गाड़ी लेकर अलखपुरा, मेहदा हाेते हुए बरवाना चुंगी पहुंचे। यहां से लगभग 20 सरपंच इकत्रित हाेकर नरवाना की तरफ चले ताे नरवाला टाेल प्लाजा पर पुलिस ने सभी काे राेक लिया और इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।
जिसमें बलियाली के सरपंच सचिन, रामुपूरा काे सरपंच मुकेश शर्मा, बाेहल के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र, कुंगड़ के सरपंच प्रतिनिधि नीवन गाेयत, राेहनात सरपंच प्रतिनिधि हंसराज, गांव पुर के सरपंच प्रतिनिधि अजय, गांव सिवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि विरेंद, भुरटाना सरपंच सुरेश कुमार, गांव किरावड़ का सरपंच सुरेश तथा गांव मिलकपुर व रामुपूरा के एक दर्जन पंच शामिल थे।