
संजीव कुमार को सदस्यता प्रमाण-पत्र भेंट करते रेडक्रास के लेखाकार विजय कुमार।
रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आजीवन सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया हुआ है। इस दौरान 100 से अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। मंगलवार काे लघु सचिवालय में सरल केंद्र के सुपरवाइजर संजीव कुमार ने रेडक्रास सोसायटी की एक हजार रुपये का शुल्क देकर आजीवन सदस्यता हासिल की। रेडक्रास के लेखाकार विजय कुमार ने संजीव कुमार को सदस्यता प्रमाण-पत्र भेंट किया।
जिला रेडक्रास सचिव बलवान सिंह ने कहा कि जिला के नागरिकों को रेडक्रास सोसायटी की मदद करनी चाहिए ताकि जनकल्याण के कार्यों को और विस्तार दिया जा सके। जिला रेडक्रास सचिव बलवान सिंह ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी प्रशासन के सहयोग से कल्याण के कार्य करती है। यह एक ऐसा संगठन है, जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित है।