
सिटी के डीसी ऑफिस में धरने पर बैठे ग्रामीण चौकीदार।
ग्रामीण चौकीदारों ने बुधवार काे डीसी ऑफिस पर पड़ाव डाला। चौकीदार अपनी मांगों के समर्थन में 2 फरवरी तक यहीं धरना देंगे। चौकीदार सरकार से मानदेय बढ़ाने समेत कई मांग कर रहे हैं। हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य प्रधान बाबू राम का कहना है कि वह डीसी ऑफिस पर दिन-रात धरना देंगे। गुरुवार को जिलेभर के सभी चौकीदार एकत्रित होकर डीसी डॉ. प्रियंका सोनी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 से अभी तक कोई मानदेय नहीं बढ़ाया। ग्रामीण चौकीदारों को 7 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है। जब तक सरकार उन्हें पक्का कर्मचारी घोषित नहीं करती तब तक 24 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाए।
लाठी, बैटरी और भर्ती भत्ता बढ़ाने की मांग
चौकीदार लाठी, बैटरी और भर्ती भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सरकार 3500 रुपए सालाना भत्ता चौकीदारों को दे रही है, वह 5 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। वहीं, जन्म-मृत्यु दर्ज इंद्राज के 300 रुपए देने, चौकीदार के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने, रिटायरमेंट पर 5 लाख रुपए एक मुश्त राशि, चौकीदार के परिवार के सदस्य को चौकीदार नियुक्त व ड्यूटी के दौरान मौत होने पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।