हरियाणा के रोहतक में लारा मोहल्ला के एक मंदिर में चोरी हो गई. आरोपियों ने रात के समय मंदिर में घुसकर माता का चांदी से बना मुकुट और छतर चुरा लिया. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरा के हिसाब से इस घटना को अंजाम देते हुए दो चोर दिखाई दे रहे हैं पुलिस मामला दर्ज करके चोरों की जांच में लग गई है.
पुलिस को सारा मोहल्ला मे रहने वाले जॉनी ने शिकायत देते हुए बताया कि इस मामले में चौगान माता का मंदिर मौजूद है. इसी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है और जॉनी यहां पुजारी है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जब जॉनी उठा और वह मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए गया तो वहां उसने पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है आगे जाकर उसे मालूम हुआ कि मंदिर में चोरी हो गई है.
चांदी का मुकुट व छतर चोरी
अंदर जाने पर उन्हें पता लगा कि मंदिर के अंदर वाला ताला भी टूटा हुआ है जिसके बाद उन्होंने जाकर संभाला तो चांदी का मुकुट और चांदी से बना माता का छत्तर गायब मिला. माता के मंदिर में लगी पानी वाली मोटर भी गायब मिली. बताया जा रहा है कि रात के वक्त अपराधियों ने मंदिर में घुसकर चोरी कर ली.
आरोपी CCTV में कैद
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई. रात के समय दो चोर मंदिर में चोरी करने के लिए घुस गए उन्होंने कंबल हुआ था ताकि उनकी पहचान ना हो सके. मंदिर में दोनों चोर दुबकते हुए घुस गए. माता के मंदिर से उन्होंने चांदी से बना मुकुट और छत्तर गायब कर दिया वारदात को अंजाम देकर चोर वहां से चले गए.
400 ग्राम चांदी का छत्तर और 500 ग्राम चांदी का मुकुट
बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 500 ग्राम चांदी से बना मुकुट और 400 ग्राम चांदी से बना छत्तर चुरा लिया. इस चोरी की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर जांच करने के लिए वहां पहुंच गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.