हरियाणा के रोहतक में कलानौर में एक बंद पड़े घर में चोरी हो गई. चोर घर का ताला तोड़कर घर से 1.17 लाख रुपए की रकम 4 साथी कुछ आभूषण चुरा कर ले गए. जब परिवार वाले चरखी दादरी में हो रही किसी शादी में गए हुए थे तब यह चोरी हो गई. चोरा चोरी करके वहां से भाग गए पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है.
कलानौर के रहने वाले प्रवीण ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वह चरखी दादरी के कल्याणा गांव में 23 फरवरी की रात को अपने परिवार के साथ गया था. 25 फरवरी की रात को लगभग 7:00 बजे है शादी से घर लौटे. घर आकर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा पड़ा है. अंदर जाकर संभाला तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
आभूषण व 1.17 लाख कैश चोरी
घरवालों ने जब घर के अंदर जाकर संभाला दो उन्हें पता लगा कि घर में चोरी हो गई है. जब उन्होंने घर का सामान देखा तो उन्होंने पाया कि घर में से सोने की अंगूठी, सोने का टीका माथे का, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, दो सोने की पुरुषों की अंगूठी, सोने की जैन्टस गले का हार, एक तागड़ी गुच्छा चांदी का, एक हाथ फुल और एक पाजेब चांदी की, एक सोने का मंगलसुत्र, सोने की एक नथलीबच्चे की चांद पतरी सोने की, बच्चे की चांदी की कुण्डल और 1 लाख 17 हजार रुपए कैश चोरी हो गया है
मामला दर्ज
परिवार वालों के होश अपने घर की हालत देख कर उठ गए. जिसे देखकर पता लगा कि रात के समय घर में किसने चोरी कर ली है. किसने ताले तोड़कर घर से नगद पैसे और आभूषण चुरा लिए हैं. पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर ही वहां पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनजान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.