हरियाणा में स्थित रोहतक शहर के रहने वाले एक व्यक्ति लापता हो गया. वह अपनी बेटी की शादी के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में लड़का देखने के लिए गया था. परिवार के लोग खुशखबरी सुनने के इंतजार मे थे. परंतु ने दुखद समाचार मिल गया परिवार वालों ने उन्हें बहुत ढूंढा परंतु है असफल रहे.
झज्जर के रहने वाले छोटू राम ने पुलिस को बताया कि उनके मामा रोहतक में रहते हैं. और उनका नाम विजय कुमार है. विजय कुमार रोहतक में स्पोर्ट्स की एक दुकान में काम करता है. उनके पास कॉल आती है कि विजय कुमार 7 फरवरी को दुकान से गया हुआ है और अभी तक नहीं आया.
कानपुर जाने की बात कही थी
दुकानदार ने पुलिस को बताया कि विजय दुकान से जम्मू जा रहा था तो उसने बताया किया है अपनी बेटी के लिए लड़का देखने उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा हूं. परंतु विजय कुमार उसके बाद वापस नहीं आया. परिवार ने विजय कुमार की बहुत तलाश की परंतु कोई भी सफलता उन्हें नहीं मिली
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मान सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में संपर्क किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि विजय कुमार वहां भी नहीं गया. परिवार ने जितनी हो सकती थी उतनी तलाश की परंतु वह सफल रहे उन्होंने थक हार कर मामला पुलिस को दे दिया. बाद में पुलिस ने यह मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी परंतु अब तक पुलिस के हाथ भी कोई सुराग नहीं लग पाया