हरियाणा के शहर रोहतक में नवीन जय हिंद ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर ही कहा कि इस सरकार के खिलाफ बोलने कीमत किसी भी पार्टी में नहीं है. कोई भी इस सरकार की खिलाफत में नहीं बोल सकता और सभी मुर्दों की तरह पड़े हैं. इसलिए इंकलाबी कमांडरों की जरूरत ज्यादा पड़ती है. ताकि जनता की आवाज को उठाने के लिए कोई हो
फेसबुक पर लाइव आकर नवीन जयहिंद ने कहा 23 जनवरी के दिन को सुभाष चंद्र बोस की जयंती वाले दिन जय हिंद सेना के नाम से संगठन बनाया है. जिसमें लोग एक्टिव रहकर काम करेंगे और 300 इंकलाबी कमांडर जय हिंद सेना में शामिल करेंगे. इस संगठन का उद्देश्य जनता की आवाज और जनता की समस्याओं को उठाना होगा
पहले जोड़ेंगे 300 लोगों को
जय हिंद ने कहा कि जो भी अपना समय इस संगठन में दे सकता है वही संगठन में जुड़ सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ 300 लोगों को जोड़ा जाएगा. इनके साथ जुड़ने की इच्छा व्यक्त करने वाले लोगों से बातचीत होगी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना होगा. ताकि लोग अपने कर्तव्य, हक और अधिकार के प्रति आवाज उठा सकें
उन्हें जरूरत नहीं नवीन जयहिंद नाम करवाने की
नवीन जय हिंद ने बोला कि सभी नेता बने रहे और यह चाहते हैं कि बाकी सब कार्यकर्ता बने. लेकिन जय हिंद सेना में कार्यकर्ता की वजह सबको नेता ही बनाया जाएगा. उन्हें सिर्फ नवीन जयहिंद के नाम की जरूरत नहीं है, किंतु जनता की समस्याओं और आवाज को उठाने वाले साथी चाहिए. जो जनता की समस्याओं को सुनकर उनका हल निकाले और जनता की आवाज को उठाएं.
ट्रेनिंग दी जाएगी
नवीन जयहिंद ने बताया कि जो 300 साथी जय हिंद सेना में जुड़ेंगे उन्हें ट्रेनिंग भी देंगे. इस ट्रेनिंग के दौरान सभी को यह बताया जाएगा कि हम्मा कैसी आवाज उठा सकते हैं और किस जनता को हक मिल सके. नवीन जयहिंद ने केवल एक तरीके से जनता की आवाज उठाने के लिए यह प्लेटफार्म बनाया है