हरियाणा के रोहतक के कच्चा बेरी रोड स्थित मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। चोर छत को उखाड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए के मोबाइल लेकर फरार हो गए। वारदात को खुलासा उस समय हुआ, जब दुकानदार अपनी दुकान में पहुंचा और सामान बिखरा हुआ मिला। अंदर जाकर चेक किया तो चोरी का पता लगा।

चोरी की वारदात के बाद दुकान के बाहर खड़े दुकानदार
दुकानदार मोनू ने बांके बिहारी कम्युनिकेशन के नाम से कच्चा बेरी रोड पर मोबाइल की दुकान की हुई है। वह अपनी दुकान गुरुवार रात को ठीक से बंद करके गया था। जब शुक्रवार सुबह दुकान में आया तो दुकान का बाहर से ताला ठीक था। ताला खोलकर अंदर गया तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए।
4-5 लाख के मोबाइल चुराए
अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। वहीं छत उखाड़ी हुई थी। मौके को देखकर चोरी की वारदात का साफ पता लग रहा था। चोर रात को छत उखाड़कर दुकान में घुसे। इसके बाद वहां से करीब 40-50 मोबाइल चोरी करके ले गए। जिनकी कीमत भी करीब 4-5 लाख रुपए थी।

रोहतक में मोबाइल शॉप की उखाड़ी गई छत।
चोर को जल्द गिरफ्तार करके पुलिस
मार्केट के प्रधान राहुल ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय है। इसलिए पुलिस मामले की जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई करे। वहीं चोरों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। हालांकि इससे पहले इस तरह की वारदात नहीं हुई। आगे भी चोरी की वारदात न हो इसके लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए।
पुलिस ने की जांच
दुकानदार ने चोरी की वारदात का पता लगने के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अभी तक चोरों का पता नहीं लग पाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश के लिए कार्रवाई की जा रही है।