हरियाणा राज्य के रोहतक शहर में एक नाबालिक बच्चा अपनी माता के द्वारा डांटने पर नाराज होकर घर छोड़कर चला गया. घरवालों ने उसे बहुत खोजा किंतु वह सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तलाश करना शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि घर से निकलने के पश्चात युवक ने इंस्टाग्राम पर परिवार वालों से बात की, किंतु इसके पश्चात नाबालिक का कोई अता पता नहीं.
रोहतक की एक कॉलोनी में रह रहे आदमी ने शिकायत देते हुए पुलिस को कहा कि उसके दो बच्चे हैं. एक लड़का है और एक लड़की है लड़का बड़ा है और लड़की छोटी है. उसके लड़के की उम्र 14 वर्ष है और वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है. 13 फरवरी की दोपहर से उसका लड़का विद्यालय से घर नहीं लौटा. माने लड़के को किसी बात पर डांट दिया था.
मां की डांट से हुआ नाराज
मां के द्वारा दी हुई डांस से तंग आकर 14 साल का लड़का बिना किसी को बताए घर से निकल गया. इसके पश्चात परिजनों ने उसे खूब तलाशा, किंतु वह असफल रहे. इसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी.
परिवार वालों से की बात
हरदयाल सिंह जांच अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज करते हुए नाबालिक युवक की तलाश चल रही है. अब तक यह मालूम हुआ है कि वेदांत के डर से कहीं पर जाकर छुप गया है जिसकी तलाश की जा रही है. घर से निकल जाने के पश्चात घरवालों से युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए बात भी की इसमें उसने यह पुष्टि दी कि वह सुरक्षित है. युवक का कोई भी पता नहीं लग पाया है.