
हरियाणा के रोहतक शहर में एक व्यक्ति ने अपनी धर्मपत्नी को किसी अन्य पुरुष के साथ किसी होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इस वजह से होटल में काफी हंगामा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर कहां पहुंच गई और उन्हें पुलिस थाने ले आई. थाने में महिला ने कहा कि होटल में वह अपनी मर्जी से आई है.
व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि सोमवार वाले दिन उसके कैसे जानने वाले से उसे मालूम पड़ता है कि उसकी पत्नी उसके गांव के ही कोई पुरुष के साथ कार में चढ़कर होटल गई है. इसके बाद वह व्यक्ति भी MDU गेट के पास वाले होटल में पहुंचा.
पत्नी मिली आपत्तिजनक स्थिति में
व्यक्ति जब होटल में जाकर रजिस्टर चेक करता है तो पता है कि उसकी धर्मपत्नी ने अपना नाम ना लिखा कर कोई दूसरा नाम लिखवा रखा था. रिकॉर्ड चेक करने के बाद जब व्यक्ति कमरा नंबर 102 मैं पहुंचता है तो उसकी पत्नी एक अन्य पुरुष के साथ गलत अवस्था में पाई गई. उन्होंने उस व्यक्ति को जान से मार देने की धमकी भी दी.
पत्नी ने कहा-अपनी मर्जी से आई
उस व्यक्ति ने इस मामले की सूचना डायल 112 को दी. इसके बाद पुलिस उनको पकड़ कर थाने में ले गई. जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से होटल में आई थी. उसके ऐसा कहने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
महिला पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ गई
यह सब होने के बाद व्यक्ति नहीं महिला के मायके वालों को इस घटना की सूचना दी और उन्हें बुलाया. उस औरत के मायके वालों ने आने से साफ मना कर दिया. महिला इसके बाद अपने पति को छोड़कर उस दूसरे पुरुष के साथ है चली गई थी. वह महिला नहीं तो ससुराल पहुंची और ना ही मायके पहुंची. इसके बाद व्यक्ति के साले का फोन आता है और निफ्टी को जान से मार देने की धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत व्यक्ति ने पुलिस को दी और कहा कि मुझे इन तीनों से जान का खतरा है.
पत्नी समेत 3 पर हुआ केस दर्ज
इस जांच के अधिकारी प्रवीण ने कहा कि शिकायत देने के आधार पर धमकी देने के साथ अन्य धाराओं के तहत व्यक्ति के साले, पत्नी और अन्य 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. इस मामले की जांच हो रही है. जांच होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.