हरियाणा राज्य के रोहतक शहर के इस्माइला गांव के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली और मुर्गियों से भरे एक कैंटर की आपस में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान हिसार के रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वह व्यक्ति 4 बच्चों का बाप था. जींद जिले के निवासी कंडक्टर और ड्राइवर बहुत ही गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के लिए इन दोनों को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवा दिया गया है.
हिसार शहर के कोथ खुर्द गांव के रहने वाले अकाश ने कहा कि उसके ताऊ के बेटे लगभग जिनकी उम्र 23 साल की है वह कैंटर पर कंडक्टर की नौकरी करते हैं उनका नाम अजय बताया जा रहा है. वह गाड़ी में मुर्गियां लाते और लेकर जाते हैं. उनकी कैंटर पर जींद शहर के जुलानी गांव के रहने वाले सोनू को कंडक्टर रखा हुआ था और जलाने के रहने वाले विजय को ड्राइवर.
इस्माइला के पास हादसा
सूचना मिली कि गांव इस्माइला के पास NH-9 के पास उनकी कैंटर गाड़ी का ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो पता चला कि उसके ताऊ के लड़के अजय की एक्सीडेंट के कारण चोट लगने से मौत हो गई। जो मृत अवस्था में मिला।
बताया जा रहा है कि इस्माइला गांव के निकट NH-9 के नजदीक उनका कैंटर ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक्सीडेंट हुआ. सूचना पाते ही परिजन वहां पर मौके पर पहुंचे. वाह पहुंचकर उन्होंने देखा तो उन्होंने पाया कि उनके ताऊ के बेटे की एक्सीडेंट के दौरान चोट लगने से मौत हो चुकी है और वे उन्हें मरे हुए मिले.
दो लोग घायल
ट्रैक्टर के ड्राइवर विजय और सोनू को काफी चोटें लगी. इलाज के लिए उन्हें रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि ट्रैक्टर चालक की गलती की वजह से यह दुर्घटना हुई है. ट्रैक्टर के ड्राइवर बे गोरी से ट्रेक्टर चलाते हुए एकदम से गलत तरफ से अपना ट्रेक्टर आगे ला दिया. जिस वजह से यह दुर्घटना हो गई.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
दुर्घटना हो जाने के पश्चात ट्रैक्टर के ड्राइवर मौके पर ही ट्रैक्टर वहां पर ही छोड़ कर भाग गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर ही वहां पहुंच गई. मरे हुए व्यक्ति के चाचा के लड़के के द्वारा दिए गए बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.