हरियाणा के शहर रेवाड़ी में मौजूद दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक मौजूद एक कंपनी के प्लांट हेड पर कुछ लोगों ने लाठी और डंडों से हमला कर डाला. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. घायल हुए प्लांट हेड को धारूहेड़ा के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है
निकले थे ड्यूटी ऑफ करके
खबर आ रही है कि गुड़गांव के निवासी हरीश नंदा रेवाड़ी की के धारूहेड़ा मेथी सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स कंपनी में हेड प्लांट के कार्यकर्ता हैं. गुरुवार के दिन उन्हें किसी शादी समारोह में जाना था जिसके लिए वह जल्द ही अपनी ड्यूटी ऑफ कर अपनी अर्टिगा गाड़ी मैं सवार होकर से निकले थे

जब वह एम टेक कंपनी के पास पहुंचे तो चार-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर रुक वाली. कार के रुकते ही आरोपियों ने हरीश नंदा पर हमला कर दिया. उन्होंने दोनों तरफ के शीशे को तोड़ डाला. शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाल लिया और सड़क पर गिरा बहुत बेरहमी से उनकी पिटाई की.
किया हमलावरों पर केस दर्ज
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. प्लांट हेड नेम अपने मोबाइल से कॉल लगाकर कंपनी के सुनील यादव को बताया कि कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी है. सूचना मिलने के बाद सुनील मौके पर वहां पहुंच गए और तुरंत ही धारूहेड़ा के एक अस्पताल में उन्हें दाखिल करवाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और धारूहेड़ा थाना मै 147, 149, 341, 323, 506, 427 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी