हरियाणा के गुरुग्राम में गौरक्षा दल के प्रमुख मोनू मानेसर को गौ-तस्करों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को रेवाड़ी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया।
पुख्ता सुरक्षा और गिरफ्तारी की मांग
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गौ-तस्करों द्वारा इस तरह खुलेआम धमकी देना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर के साथ पूरे संगठन खड़ा है। उन्हें एक सप्ताह में दो बार धमकी दी गई है। बजरंग दल ने मोनू मानेसर की पुख्ता सुरक्षा और धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

व्हाट्सअप पर की वीडियो कॉल
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गांव मानेसर निवासी मोहित उर्फ मोनू मानेसर बजरंग दल हरियाणा में गौरक्षा प्रमुख है। 31 जनवरी को वे गांव ढाणा राधा कृष्ण के पास ऑफिस पर बैठे हुआ थे। तभी उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल में एक व्यक्ति दो बड़े-बड़े चाकू लेकर बैठा था। कॉलर ने मोनू को कहा कि जिधर दुबकना है दुबक जा तेरे को छोड़ने वाला नहीं हूं मैं अपनी कुरान कसम खाता हूं। मोनू ने तुरंत इसकी शिकायत मानेसर आईएमटी थाना में दी। पुलिस ने मोनू की शिकायत पर धमकी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जिस नंबर से धमकी दी गई उसकी जांच शुरू कर दी है।
3 दिन में दूसरी बार धमकी दी
मोनू मानेसर को 3 दिन में दूसरी बार धमकी मिली है। मोनू मानेसर 29 जनवरी को भी धमकी भरी कॉल आई थी। उस दिन व्हाट्सअप पर ऑडियो कॉल कर धमकी दी गई थी। उस दिन भी मोनू ने पुलिस को शिकायत देकर धमकी का केस दर्ज कराया था। बार-बार मिल रही धमकी से मोनू मानेसर को खुद की सुरक्षा का भी खतरा का भी डर है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी पूरी सुरक्षा की जाएगी।
गौ-तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम
बता दें कि मोनू मानेसर लंबे समय से गौ-तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है। उन्होंने एक ग्रुप बनाया हुआ है। वे अपने ग्रुप के जरिए ही एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में गौ-तस्करों से मुकाबला कर गायों को छुड़ाते है। उन्होंने काफी सारे गौ-तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इतना ही नहीं एक बार गौ-तस्करों ने मोनू मानेसर को गोली भी मार दी थी। हालांकि गनीमत यह रही कि उनकी जान बच गई।