
जिलेभर में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बीते जनवरी माह के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ा और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं।
जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि बीते माह जनवरी के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों द्वारा दबिश देकर 25 पीओ और 8 बेल जंपर सहित कुल 33 भगोड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को संबंधित अदालतों में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि बीते जनवरी माह के दौरान पुलिस ने दो अपराधिक गैंग का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर 5 आपराधिक मामलों को सुलझाते हुए पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर करीब 188000 की चोरी सुधा संपत्ति भी बरामद की है।