
हरियाणा के पानीपत शहर की शास्त्री कॉलोनी के एक मकान में चोरी हो गई। चोरों ने मकान से कैश और आभूषण चुरा लिए। घर में पहले भी हुई 3 बार चोरियों से सबक लेते हुए पीड़ित ने मकान के भीतर हिडन कैमरा लगवाया था।
इस कैमरे में पड़ोस के दो युवक चोरी करते हुए कैद हो गए। मामले की शिकायत सबूतों सहित पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खुद गया था बाहर, पत्नी थी फैक्ट्री में
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में उदयवीर ने बताया कि वह शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह 31 जनवरी को किसी निजी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी भी फैक्ट्री में गई हुई थी। 1 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा कि भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था।
घर में रखा बक्सा खुला पड़ा था। जिसमें से 15 हजार कैश, 2 चांदी की चेन, एक चांदी का मंगलसूत्र और एक चांदी का होई माता पैंडल गायब था। उदयवीर ने बताया कि उसके घर में पहले भी कई बार चोरिया हो चुकी हैं।
सामान ले जाते हुए कैमरे में हुए कैद
इसलिए उसने घर के किसी हिस्से में हिडन कैमरा लगवाया हुआ था। जिस कैमरे को उसने चेक किया तो देखा कि घर के भीतर आरीफ और आसीफ ने चोरी की है। दोनों मिलकर कमरे के अन्दर रखे संदूक का ताला तोड़कर सामान चुरा कर ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गए।