डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में ट्रेफिक विभाग से डीएसपी चंद्रपाल बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेलकूद का मानव जीवन के सर्वांगीण विकास में बहुत महत्व है। विद्यालय प्राचार्य अरुण शर्मा ने बताया कि डीएसपी चंद्रपाल को भी साइक्लिंग का बहुत शौक है और बीते वर्ष 2022 में उन्होंने 13307 किलोमीटर की साईकिल यात्रा की है जो अपने-आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी शानदार प्रदर्शन के लिए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की