उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सिलाई मशीन व वर्दियां भी वितरित की। कार्यक्रम का आयोजन हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट ने माता स्व. सुशीला देवी व माता स्व. ललिता देवी की पुण्य स्मृति में हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में जरूरतमंदों के सहायतार्थ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्यातिथि ने शिरकत की।
प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि सिरसा की धरती जमेरी मां हैं और यह मेरी जन्मभूमि है। यहां के लोगों का प्यार व आशीर्वाद ही है, कि आज मुझे ओडिशा राज्य का प्रथम व्यक्ति बनकर लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। हमारा कुछ भी नहीं है, यह सब आप लोगों का ही है और आप लोगों की सेवा के लिए ही है। प्रयास रहेगा सेवा रूपी कार्यों को इसी प्रकार आगे बढ़ाता रहूं। समाजसेवा का सौभाग्य हर किसी को नसीब नहीं होता। ये मेरा सौभाग्य है कि सिरसा की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मुझे मिला है। महामहिम राज्यपाल के विशेष कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत खुराना, निजी सचिव विनोद स्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल ने देवीलाल गौशाला को बीमार पशुओं को लाने व ले जाने के लिए वाहन भेंट किया।
गौशाला कमेटी पदाधिकारियों ने इसके लिए महामहिम राज्यपाल का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। इसके बाद रामनगरिया नंदीशाला को चारा लाने व अन्य कार्यों के लिए एक ट्रैक्टर-टॉली भेंट किया। नंदीशाला कमेटी सदस्यों ने इस पावन कार्य के लिए महामहिम का आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि के चैक भी महामहिम ने अपने हाथों से पीडि़तों को वितरित किए। महामहिम ने 50 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की, जिससे वे अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर सकें। उन्होंने 200 युवाओं को सर्दी से बचने के लिए जैकेट भी वितरित की।