हरियाणा के न्यू में दिल्ली अलवर हाईवे के पास बस रहे ठेकड़ी गांव में रोड किनारे खड़ी 2 महिलाओं के साथ तीन लड़कियों को एक पिकअप वाले ने कुचल दिया. इसमें एक किशोरावस्था की लड़की और एक अन्य युवती की जान चली गई. एक महिला इस हादसे की वजह से गंभीर रूप से घायल भी हो गई. हादसा होने के बाद पिकअप वही छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने वहां खड़ी पिकअप को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.
तीनों बाइक पर गए थे
पुनहाना ब्लॉक के मल्लाहका गांव का रहने वाला एक युवक जिसका नाम मुबारिक है वह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने पड़ोस में रहने वाली वृषा और उसकी बेटी तो फिर ईशा के साथ सामान खरीदने के लिए फिरोजपुर झिरका की तरफ रवाना हुआ था. जब वह दिल्ली अलवर नेशनल हाईवे के पास बस रहे गांव ठेकड़ी के पास पहुंचा तो यह सभी एक रिश्तेदार के इंतजार में रोड के किनारे पर खड़े हो गए.
अस्पताल में दूसरे की मौत
अचानक बडक़ली की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में एक पिकअप आ रही थी जिसने इनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मारी. इस हादसे में मौके पर ही तफसीरा की मौत हो गई. यह दुर्घटना होते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल हुई मुबारिका और वरीशा को पुलिस ने जिला अस्पताल मंडीखेड़ा में पहुंचा दिया. जहां पर मुबारिका मर चुकी थी. परीक्षा की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और उसे ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
शव पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे
हादसे के दौरान मरने वाली तब शिरा और मुबारिका की लाश को शनिवार के दिन सिविल अस्पताल मंडीखेड़ा में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने सभी कार्यवाही करने के पश्चात दोनों लाशों को परिवार वालों को दे दिया है. हादसे के पश्चात गांव मल्लाहका में शोक छाया हुआ है.
ड्राइवर पर केस दर्ज
सुनील कुमार फिरोजपुर झिरका पुलिस चौकी के कार्यकर्ता ने जानकारी दी है कि पिकअप के द्वारा टक्कर लगने की वजह से किशोर उम्र की एक लड़की और दो अन्य युवतियों की जान चली गई है साथ ही एक महिला घायल हो गई है. अपराधी के द्वारा छोड़ी गई पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. अपराधी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.