हरियाणा राज्य के सिरसा शहर में पड़ी एनआईए कि रेड. गैंगस्टर ट्रेडिंग के चलते यह रेड मारी गई. सिरसा के कालावाली, डबवाली और मल्लेकां में यह रेड मारी गई. कलावाली के विनोद गर्ग व्यापारी और बलकौर सिंह पर एनआईए के द्वारा रेड मारी गई. गैंगस्टर जग्गा सिंह तख्तमल के साथी बलकौर सिंह बताए जा रहे हैं. साथ ही डबवाली और मल्लेकां मे भी एनआईए के द्वारा रेड मारी गई. बताया जा रहा है कि पहले भी कलावाली में रहने वाले जग्गा सिंह और डबवाली में रहने वाले छोटू भाट परेड मारी जा चुकी थी.
पहले भी पड़ी थी जग्गा सिंह और छोटू भाट पर रेड
बताया जा रहा है कि जग्गा सिंह गुड्डी का ग्रुप जोकि एनआईए का वांटेड है उस से जुड़ा हुआ है. इससे पहले दुर्गा सिंह के घर पर एनआईए रेड मारी थी. उस रेड के दौरान जगत सिंह के घर से एनआईए ने 127 जिंदा कारतूस और एक राइफल बरामद की गई थी. साथ ही एनआईए ने नोटिस भी जग्गा के घर पर लगा रखा था, किंतु जग्गा सिंह कभी एनआईए के सामने पेश नहीं हुआ था. साथ ही डबवाली के गांव चौटाला से छोटू भाट के घर पर ही रेड मारी गई थी और साथ में जगत सिंह के घर से एनआईए उस समय कुछ कारतूस और डीवीआर भी बरामद किए थे. यह सारा सामान बरामद करने के बाद एनआईए अपने साथ ही इसे ले गई थी.