हरियाणा राज्य के नारनौल शहर में नेशनल हाईवे पर कुछ अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद एक व्यक्ति को फ्लाईओवर से धक्का दे दिया. गंभीर रूप से घायल हुए उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पीड़ित व्यक्ति का यह आरोप है कि उसको जान से मार देने की कोशिश की गई और उसके साथ लूटपाट हुई, किंतु पुलिस ने जान से मारने और लूट की कोशिश की कोई धारा ही नहीं लगाई.
रेवाड़ी सड़क के निवासी हिमांशु के द्वारा सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई कि बीती रात वह अपने मित्र अंकित और अनूप के साथ कार में सवार हुए और कुंड से नारनौल की तरफ आ रहे थे. तभी गांव सुरानी सराय वर्ली फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे तो पीछे की और से आ रही एक गाड़ी में सवार हुए कुछ यूवको ने उन्हें रुकवा लिया.
हिमांशु ने कहा कि उस गाड़ी से छह युवक उतर कर आए और उनके साथ मारधाड़ करने लगे. मारपीट के वक्त उसका दोस्त अंकित वहां से गाड़ी को लेकर फरार हो गया. इसके पश्चात उन्होंने उसे मारना शुरू कर दिया. हिमांशु की जेब से 2000 रुपए भी निकाल लिए गए. उन युवकों ने हिमांशु को मारने के इरादे से धक्का देकर उसको फ्लाईओवर से नीचे पटक दिया. ऐसा करने की वजह से हिमांशु के काफी चोट आई है और उसके दांत भी टूट गए हैं.
इसके बाद कैसे भी करके इस घटना की सूचना उन्होंने परिवार वालों को दी. परिवार वालों ने हिमांशु का इलाज करवाने के लिए ऐसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान उसका 35 हजार का फोन भी टूट गया. पुलिस ने कई अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149 और 323 के तहत केस दर्ज कर दिया है. साथ ही पुलिस ने एफआईआर में लिख दिया है कि हादसे में 2000 रुपए निकल नहीं पाए वहां केवल मारपीट हुई है.