
नारनौल में उद्योगपतियों से बातचीत करते हुए डीसी
हरियाणा के नारनौल में डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज निजामपुर रोड पर बने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनकी समस्या को जाना। इस मौके पर इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रोड चौडे करने की मांग
सबसे पहले एसोसिएशन की ओर से क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधियां चलाने की इजाजत मांगी। यहां पर 42 प्लाट हैं, जिनमें 14 में सैड बने हुए हैं। इस पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने वर्ष 2014 की पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा कि इसके लिए 18 मीटर रोड चौड़े होने चाहिए। एसोसिएशन ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र का उद्घाटन 1963 में हुआ था। ऐसे में नॉर्म उसी के अनुसार होने चाहिए।
अड़चन न आने देने के आदेश
इसके बाद एसोसिएशन की ओर से विरासत वाले प्लाट की ट्रांसफर के संबंध में आ रही परेशानियों को रखा। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विरासत वाले प्लाटों में किसी प्रकार की अड़चन नहीं होनी चाहिए। जब किसी आदमी का इंतकाल हो जाता है तो उसके वारिस के नाम प्रॉपर्टी होनी चाहिए।
पब्लिक हेल्थ देखेगा पेयजल-सीवरेज
वहीं सीवरेज व पेयजल के संबंध में उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह दोनों सुविधाएं जन स्वास्थ्य विभाग को हैंडोवर करें ताकि भविष्य में इस संबंध में सारी जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग की रहे।
बिजली के लिए अलग फीडर की मांग
एसोसिएशन ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से फीडर बनाने की मांग की तथा इसे नो कट जोन घोषित करने की डिमांड रखी। इस पर डीसी ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत इस बारे में कदम उठाएं। उपायुक्त ने इस क्षेत्र में सफाई के संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यहां से बकाया टैक्स की वसूली भी की जाए।
इस दौरान डीसी ने औद्योगिक क्षेत्र के पार्क तथा विभिन्न यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीवरेज तथा पेयजल लाइन के संबंध में भी मौके पर जाकर स्थिति देखी।