गांव सोहड़ी निवासी म्हारे 75 वर्षीय युवाओं जैसे जोश वाले बुजुर्ग मुंशीराम शेखावत ने हाल ही में गोवा में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 में तीन गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की। मुंशीराम शेखावत ने गोवा में मेडल जीतने के बाद बताया कि हाल ही में आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 में 100 मीटर, 60 मीटर दौड़ व गोला फेंक में 3 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
वर्ष 2009 में उनके एक मित्र गुरदयाल सिंह ने उन्हें मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बारे में बताया था। इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ही हिस्सा सकते हैं और अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होती। इस बात ने मुंशीराम के जीवन को ही बदल दिया। उन्होंने इन खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का फैसला किया। प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या बनाते हुए मास्टर एथलीट्स की हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लगे। पहली बार 2009 में हिसार में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक गोल्ड व एक सिल्वर पाने के बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और देश-विदेश में आयोजित होने वाली एथलीट्स प्रतियोगिताओं में 60 साल की उम्र के बाद 107 गोल्ड 27 सिल्वर व 10 ब्रांज मेडल जीत चुके हैं।