
चंडीगढ़ में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां लुटेरों से बचने के लिए एक आदमी ने अपनी कार इतनी तेज भगाई की उस पर संतुलन नहीं रहा और कार सेक्टर 25/14 के टी-पॉइंट पर पंजाब यूनिवर्सिटी की दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।
घटना बीते रात लगभग 2 बजे हुई। चंडीगढ़ नंबर की स्विफ्ट कार के साथ यह हादसा हुआ है। हादसे में कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। उसे प्राथमिक इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर यूनिवर्सिटी इंचार्ज और पुलिस भी पहुंची और कार चालक के बयान दर्ज किए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार टक्कर लगने के बाद पलट गई थी। बड़ी मुश्किल से कार चालक बाहर निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
स्लैगर्स से कार पर हमले के आरोप
नयागांव निवासी कार चालक विनय ठाकुर ने बताया कि देर रात वह सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर से बाहर आए थे। जैसे ही उन्होंने बांए टर्न लिया तो वहां एक लाल रंग की गाड़ी आई और उसमें से आधा दर्जन से ज्यादा युवक बाहर आए। उन्होंने स्लैगर्स से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। वहीं उनकी गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर कार ऑटोमैटिक होने के कारण वह नहीं खुला।
पीछा किया तो घबराहट में हुआ हादसा
आरोपियों से बचने के लिए घबराहट में शिकायतकर्ता ने कार को स्पीड देनी शुरू कर दी। वहीं आरोपियों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता और घबरा गया कि आरोपी उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। शिकायतकर्ता ने ग्रीन लाइट क्रॉस कर आगे से गाड़ी टर्न करने की कोशिश की, मगर संतुलन बिगड़ने से वह टर्न नहीं हुई और दीवार में जा घुसी। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह जगुआर कंपनी में कार्यरत हैं।
लाल रंग की गाड़ी में थे
शिकायतकर्ता ने बताया है कि आरोपी लाल रंग की पजेरो या फॉर्च्यूनरगाड़ी में सवार थे। उन्होंने दरवाजे और शीशा तोड़ा ताकि वह गाड़ी से बाहर आ जाए मगर शिकायतकर्ता उनसे बचता हुआ गाड़ी भगा ले गया। वहीं पुलिस शिकायतकर्ता के दावों की जांच के लिए स्मार्ट कैमरों की मदद से फुटेज भी जांच सकती है।
यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी इंचार्ज भी पहुंचे
यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि रात को पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथी कर्मी ने बताया कि तेज आवाज आई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी दीवार तोड़ घुसी हुई थी। मौके पर शिकायतकर्ता बाहर निकला और PCR को घटना की जानकारी दी गई। वहीं PCR इंचार्ज SI कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। घटना की जांच की जा रही है। मौके पर कार चालक के परिवार के लोग भी पहुंच गए थे।