हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड पर नवनिर्मित सब डिपो के वर्कशॉप की दूसरी वर्षगांठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाई। कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए मांग की कि जल्द ही नवनिर्मित सब डिपो का शुभारंभ किया जाए। इस दौरान सांसद का चुनाव लड़ चुके बलवान फौजी की रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हुई।
7 करोड़ का प्रोजेक्ट लटका
सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि सरकार सब डिपो का वर्कशॉप बनाकर भूल गई है। करीब 7 करोड़ की लागत से बना सब डिपो का भवन खराब होता जा रहा है। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इसको शुरू नहीं किया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग व रोडवेज विभाग का तालमेल ठीक नहीं होने के कारण 7 करोड़ रुपए की यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।

महेंद्रगढ़ बस सटैंड पर प्रदर्शन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता।
रोडवेज विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से कई बार भवन का निरीक्षण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता इसे चालू करने की लगातार मांग उठा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी इसे चालू नहीं किया गया। सब डिपो चालू नहीं होने से यहां के यात्रियों को परिवहन सुविधा में परेशानी उठानी पड़ रही है। अगर सब डिपो चालू हो जाए तो यात्रियों को आवागमन में काफी फायदा होगा।
रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन से रोका
समाज सेवी विनोद पाली ने बताया कि जब बस स्टैंड के अंदर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। लेकिन रोडवेज कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को बीच में रोक दिया गया। रोडवेज कर्मचारियों का कहना था कि प्रदर्शन से करने से पहले उनको विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी। इसके बाद इनेलो की सीट से चुनाव लड़ चुके बलवान फौजी ने रोडवेज महाप्रबंधक से फोन पर बात की।
जीएम के साथ फोन पर बहस
रोडवेज महाप्रबंधक व बलवान फौजी की तीखी बहस हुई। बलवान फौजी ने कहा कि एक तरफ तो रोडवेज यह कहता है कि सब डिपो अभी रोडवेज विभाग के हैंड ओवर नहीं किया गया है। जबकि दूसरी तरफ रोडवेज बस डिपो पर अपना हक जता रहा है और प्रदर्शन करने से रोक रहा है।