लेक्चरर को कोर्ट में पेश करने लेकर जाती पुलिस।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कॉलेज की छात्राओं पर फ्रेंडशिप के लिए दबाव डालने के आरोपी पॉलिटिकल सांइंस के लेक्चरर रविंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 354A, 354D व 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
महेंद्रगढ़ के एक कॉलेज की छात्राओं ने एसपी कार्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर लेक्चरर रविंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि प्रोफेसर दो छात्राओं पर उससे फ्रेंडशिप करने का दबाव बना रहा है। छात्राएं इसका विरोध करती हैं, तो प्रोफेसर उनको धमकी देता है। उसने छात्राओं का पीछा किया और उनका फोन नंबर भी मांगा।

प्रोफेसर को कोर्ट में पेश करने लेकर जाते हुए पुलिस।
छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने प्रोफेसर रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। रविंद्र सिंह के वकील करण सिंह शेखावत ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने 354 A , 354 D व 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। बुधवार को मनीष नागर एसडीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। जज ने दोनों पक्षों को सुना और उसके बाद कुछ समय के लिए ऑर्डर को रिजर्व रखा। बाद में 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।