हरियाणा राज्य के शहर कुरुक्षेत्र के समसपुर गांव में जमीन के लिए चल रहे विवाद में रोशन नाम के युवक की जान ले ली गई और उसकी लाश को जमीन में दबा दिया. 4 फरवरी से रोशन लापता था रोशन के परिवार वाले और पुलिस रोशन की तलाश में लगे हुए थे. एक विवाह में योग का झगड़ा अपने चचेरे भाई से हुआ. पुलिस ने उसके चचेरे भाई से पूछताछ की तो इस हत्या की वारदात का खुलासा हुआ. रोशन होटल में काम किया करता था और वह शादीशुदा था.

बताया जा रहा है कि समसपुर गांव का रहने वाला रोशन 4 फरवरी से लापता था. परिवार वालों के द्वारा शिकायत दिए जाने पर पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज करके रोशन की तलाश करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि रोशन एक होटल में काम करता था. वह 4 फरवरी को करीब शाम के 7 बजे वहां से निकल गया था किंतु वह अपने घर पर नहीं पहुंचा. रोशन विवाहिता और उसका एक लड़का भी था जिसकी उम्र साढ़े 3 साल बताई जा रही है. रोशन का उसके चचेरे भाई के साथ जमीन का जमीन का विवाद चल रहा था.

सतीश कुमार थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि परिवार के द्वारा शिकायत करने पर मृतक के चचेरे भाई राहुल से शक्ति के साथ पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसने अपने भाई रोशन को मार कर उसके शव को खेत में दफना दिया है. उसके द्वारा दी गई निशाने पर पुलिस ने बुधवार के दिन शव को बरामद कर लिया है.
सिटी थाना प्रभारी में कहा की इस मामले की जांच अभी चल रही है इससे जुड़े हुए दूसरे तथ्यों को भी देखा जा रहा है. जल्द ही किस अपराध की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली जाएगी. लाश को खेत में से निकाल लिया गया और सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया.
