हरियाणा के करनाल शहर की फूसगढ़ गौशाला में 45 गायों की हत्या कर दी गई. इस हत्या में पकड़े गए चार अपराधियों ने एक नए अपराधी का खुलासा किया है. जिसके पास से वह जहर लेकर आए थे. इस मामले में अब पुलिस को मुख्य अपराधी के साथ तीन व्यक्तियों की तलाश है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए बहुत जगह से जानकारियां निकाल रही है, किंतु अभी तक तीन अपराधियों में से कोई भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आया है.

सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज मोहनलाल ने कहा कि पकड़े हुए चारों अपराधियों से अलग-अलग पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी तीन अपराधी फरार हैं. पहला अपराधी अमित प्रधान जोकि पशुओं को उठाने का ठेका लेता है दूसरा प्रदीप बढ़ा का रहने वाला विजय है तीसरा आरोपी अमर नाम का युवक है. बताया जा रहा है कि विजय से ही अपराधियों ने जहर लिया और करनाल गए. बताया जा रहा है कि पुलिस है इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ कोशिशें कर रही है. और जल्द ही इन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
गहनता से हर पहलू पर की जा रही है जांच
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज मोहनलाल ने यह भी बताया कि इस मामले पर पुलिस हर पहलू पर गहनत्ता से छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा अपराधियों से यमुना नदी के किनारे पर मौजूद बूचड़खाने और गोकशी के और ठिकानों से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाए. पुलिस का कहना है कि अन्य अपराधी जो फरार है वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगे.