
मृतक रामनिवास का फाइल फोटो।
हरियाणा के कैथल में मृतक व्यक्ति के नाम पर बैंक खाता खोलने और व्यक्ति के नाम पर 15 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया गया। जिसके नाम पर बैंक अकाउंट खोला गया, उसकी तो 7 पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के घर चेक बुक पहुंचने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। अब मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कैथल के कलायत की बीरो देवी ने शहर के सिविल लाइन थाना में दी गई शिकायत में बताया कि उसका पति रामनिवास के नाम की घर पर डाक के माध्यम से एक चेक बुक पहुंची। इसके बाद वह हैरान रह गई। जबकि उसके पति रामनिवास का साल 2015 में ही निधन हो चुका है।
पास बुक से यह सामने आया कि मृतक रामनिवास के नाम पर कैथल के इंडियन ओवरसीज बैंक में पिछले साल 2022 में खाता खुला है। बैंक खाते के जरिए 15 लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ। बीरो देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक कर्मचारियों ने उनके मृत पति के नाम पर खाता खोलकर बैंक से ऋण लिया है।
सिविल लाइन थाना एसएचओ वीरभान ने बताया कि कलायत निवासी बीरो देवी ने शिकायत देकर उनके मृतक पति के नाम पर बैंक खाता खोलने की शिकायत दी थी। बैंक के मैनेजर अनिल कुमार ने महिला के आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा उनके पति के नाम पर कोई लोन नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक रामनिवास के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर बैंक में खाता खुलवाया है। इसकी जांच की जाएगी।