हरियाणा राज्य के कैथल शहर में लाखों रुपए लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीका में एक बैंक के बाहर एक व्यक्ति से 1 लॉक रुपए इन अपराधियों ने छीन लिए थे. कुरुक्षेत्र, कैथल और यमुनानगर में सात मामले इन अपराधियों पर दर्ज है.
मकसूद अहमद एसपी ने कहा कि एक व्यक्ति सिक्का के कैथल रोड पर मौजूद एचडीएफसी बैंक में 1 लाख रुपए जमा करवाने के लिए गया था. उसी समय चाय पिलाने के लिए अपराधियों ने उसे बेटा लिया और उसे कुछ नशीला सुधाकर उसके 1 लाख रुपए ठग लिए. बताया जा रहा है कि युवा जग्गा में मौजूद अकाश मोटर कंपनी मैं कर्मचारी है.
कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए CIA वन को इसकी जांच करने को कहा था. इसके पश्चात टीम ने फोन पर लगे कैमरों की फुटेज को देखा और अपराधियों को पहचानने में सहायता ली. कुरुक्षेत्र के रहने वाले रवि और धन बहादुर को करनाल रोड पर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इन अपराधियों ने कबूल किया है कि 2019 से लेकर अब तक 7 वारदातें की है.
लोगों को बैंक में फंसाते थे जाल में
बताया जा रहा है कि अपराधी रवि पहले से ही बैंक में रहता था और वहां पर आए लोगों से पैसे का लेन देन करने के बारे में बातचीत करता रहता था. कुछ समय के बाद ही दूसरा अपराधी धन बहादुर पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में पहुंचता है और वहां पर पैसे का लेनदेन करने के लिए आए हुए लोगों से बातचीत करके उन्हें बाहर मौजूद चाय वाली दुकान पर ले जाता और चाइना कोल्ड ड्रिंक के जरिए नशीली गोलियां खिला कर उन्हें बेहोश कर देता और उनसे पैसे हड़प कर वहां से भाग जाता.