हरियाणा के जींद शहर के क्षेत्र उचाना मैं आने वाले एक गांव की विवाहित महिला के साथ मारपीट करने व पति के द्वारा जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए गए. बताया जा रहा है कि पीड़िता को दहेज के लिए मारा पीटा जाता था. महिला के शिकायत करने पर थाना पुलिस ने महिला के पति और अन्य चार लोगों पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है.
26 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते समय बताया कि उचाना के नजदीक गांव में दीपक नाम के शख्स के साथ 12 नवंबर 2021 को उसकी शादी हुई थी. साथ ही महिला ने कहा कि शादी में उसके परिवार के द्वारा बहुत अच्छा दहेज दिया गया था. किंतु फिर भी शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले उस लड़की से दहेज की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि दहेज लेने के लिए महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता और साथ ही महिला के साथ मारपीट भी की जाती. महिला का कहना है कि उसे मारने की धमकी भी दी गई.
पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए
महिला के द्वारा पति पर उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी साथ ससुर और उसकी ननंद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. महिला के द्वारा बताया गया कि जब उसने अपनी सास को इस मामले के बारे में बताया तो उसकी सास ने उसके साथ मारपीट करते हुए कहा कि अपना मुंह बंद रखें. परेशान होकर महिला ने अपने घर वालों को बताया.
ससुराल से ले गए परिजन
परिजन किसी तरह उसे ससुरालियों के चंगुल से छुड़ाकर ले गए। महिला थाना पुलिस ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने, सास राजबाला, ससुर बलराज सिंह, ननद ज्योति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
लड़की को किसी तरह लड़की के घर वालों ने ससुराल वालों के चंगुल से छूटवा लिया. महिला पुलिस थाना ने महिला के पति के खिलाफ गलत तरीके से यौन संबंध बनाने पर मामला दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने ससुर बलराज सिंह, सांस राजबाला और ननंद ज्योति के खिलाफ दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का केस विभिन्न धाराओं के के तहत उन पर दर्ज कर दिया गया है.