प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के जींद की शीतलपुरी कॉलोनी में महिला को उसके पति, सास-ससुर ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। उसे धमकी दी कि 5 लाख रुपए और गाड़ी के बिना लौटी तो उसे जान से मार देंगे। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
2014 में हुई थी शादी
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के बेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव सेरिया की पूनम ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में नरवाना रोड स्थित शीतलपुरी कॉलोनी के रोहित के साथ हुई थी। शादी के समय हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था। आर्मी में गार्ड के पद पर तैनात है। शादी के दो माह बाद ही ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
हत्या का प्रयास किया
वर्ष 2015 में उसे ऑपरेशन से लड़का हुआ, उस दौरान भी उसकी ठीक से केयर नहीं की गई। लड़का होने पर मायके से पीलिया दिया गया, जिसमें कपड़े और गिफ्ट आदि दिए गए लेकिन सास-ससुर ने सोने की चेन, सोने का कड़ा और अंगूठी की डिमांड की और उसके साथ मारपीट की। साल 2017 में उसके पिता के देहांत के बाद उसके साथ ज्यादा मारपीट की जाने लगी।
पति को लगी जुए की लत
मई 2017 में तीनों ने मिलकर उसे जबरदस्ती जहर भी पिलाया, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई और कई दिनों तक अस्पताल में दाखिल रहना पड़ा। कोरोना समय में लॉकडाउन के उसके पति रोहित की छुट्टियां थी तो उस दौरान उसे नशे और जुए की लत लग गई। रोहित जुए में पैसे लगाने लगा, नशा कर उसके साथ मारपीट करने लगा।
परिजनों ने की ये डिमांड
उसे मायके से पैसे लाने के लिए मजबूर करता। उसे मारपीट कर घर से बाहर निकालते हुए कहा कि अगर घर से 5 लाख रुपए और गाड़ी लेकर नहीं आई तो उसे जान से मार देंगे। महिला थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर पति रोहित, सास श्यान देवी, ससुर कुलदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।