
बताया जा रहा है कि 28 जनवरी 2023 को लुदाना गांव के रहने वाले रोहित अपने दोस्त नितिन और मोहित के साथ में रानी तालाब के नजदीक एक कैफे पर गया था. वहां पर कुछ अज्ञात युवकों के साथ उनकी बहस हो गई थी, जिस वजह से रोहित कैसे रानी तालाब की ओर भाग आया. वहां उन अपराधियों ने रोहित का पीछा करते हुए रोहित पर चाकू के द्वारा वार करके उसकी जान ले ली. रोहित के पिता के द्वारा दी हुई शिकायत पर पुलिस ने हत्या की समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया था.
झगड़े की सूचना पर लगे पीछे
डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्यों को जुटाया गया। पुलिस की छह टीमें हत्यारोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान अपराही मोहल्ला निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया है। संदीप ने पूछताछ में बताया है कि घटना के दिन वह अपने दोस्त शुभम, सौरभ अपराही मोहल्ला के साथ मौजूद थे तो उन्हें पता चला कि उसके दोस्त सागर के साथ जींद सीआरएस मॉल में झगड़ा हुआ है।
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज आशीष कुमार पीएसआई ने कहा कि इस घटना के पश्चात सीसीटीवी फुटेज के द्वारा सबूतों को इकट्ठा किया गया. पुलिस की कुल 6 टीम में अपराधियों के ठिकानों पर छापे मार रही थी. उसी समय अपराही मोहल्ला के रहने वाले संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संदीप से पूछताछ में उसने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने दोस्त सौरभ, शुभम के साथ था. तब उन्हें मालूम पड़ा कि उसके किसी दोस्त जिसका नाम सागर है उसके साथ किसी का जींद सीआरएल मॉल में झगड़ा हो गया है,
पीछा कर किया मर्डर
बताया जा रहा है कि मालूम पड़ने पर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानी तालाब पहुंच गया. वहां पर उनके दोस्त सागर ने उन्हें झगड़े की बात बताई तो वह योजना बनाकर रोहित व उसके दोस्तों के पीछे पीछे चल पड़े और मौका पाते ही रोहित व उसके साथियों पर चाकू के द्वारा वार कर दिया. इसी समय रोहित पर ईंट के द्वारा भी वार किया गया. जिस वजह से रोहित घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई.