पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक।
हरियाणा के जींद के जुलाना में रोहिल्ला स्कूल के गेट को गाड़ी के साथ टक्कर मारने, स्कूल गेट के पास फायरिंग करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपक, रोहित, चांद, अशोक उर्फ काला और मोहित के रूप में हुई है। सभी आरोपी रोहतक जिले के गांव अजायब के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि 27 जनवरी को सुबह जुलाना थाना में सूचना प्राप्त हुई थी कि रोहिल्ला स्कूल के मुख्य गेट पर गाड़ी द्वारा टक्कर मारी गई है और साथ ही यहां फायरिंग भी की गई है। पुलिस ने मौका निरीक्षण किया था, जिसके बाद निर्मल पत्नी बनारसी वासी जुलाना की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
रंजिश के चलते वारदात
निर्मल ने बताया था कि चांद, दीपक उर्फ भोलू, रोहित समेत कुछ युवकों ने उनके स्कूल के गेट को गाड़ी के साथ टक्कर मारकर तोड़ा और फायरिंग भी की थी। उन्होंने बताया कि जमीन के मामले में रोहिल्ला शिक्षा समिति का सुभाष वासी अजायब सिंह, जोगेंद्र, अनुमान व प्रदीप के साथ उनका केस चल रहा है। इसी मामले में रंजिशन ऐसा किया गया है। आरोपी मोहित ने पहले भी स्कूल की दीवार को गिराया था।
एक को रिमांड पर लिया
पुलिस जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक मिस फायर कारतूस, एक खोल मिला था। आरोपी मोहित तथा अशोक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान मोहित से वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल व गाड़ी बरामद की जाएगी।