हरियाणा राज्य के जींद शहर में घिमाना गांव के नजदीक सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई यह खांडा खेड़ी का रहने वाला था. पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति के चाचा के लड़के के द्वारा शिकायत देने पर कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि हिसार शहर के गांव खांडा खेड़ी का रहने वाला जगबीर मंगलवार की शाम के समय अपनी धर्मपत्नी और अपने बच्चों को लेने के लिए मोटरसाइकिल पर अपने ससुराल की ओर जा रहा था. भिवानी रोड पर मौजूद भीमाना गांव के नजदीक मोटरसाइकिल को एक कार वाले ने टक्कर मार दी. जिस वजह से जगबीर गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जींद शहर के सिविल अस्पताल में जगबीर को लाया गया, डॉक्टरों ने जगबीर को वहां पर मृत घोषित कर दिया.

मृतक के 2 बच्चे भी
बताया जा रहा है कि जगबीर के पिता की मौत पहले ही हो गई थी. जगबीर के चाचा के लड़के अमन ने जानकारी दी कि जगबीर की शादी हो चुकी फ्री और वह दो बच्चों का बाप था. वह शाम के समय अपने बीवी बच्चों को लेने के लिए ससुराल की ओर गया था तभी जींद की ओर जाते वक्त भी माना गांव के नजदीक एक कार के साथ उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. थाना जींद में अमन के द्वारा शिकायत मिलने पर बेहबलपुर के रहने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.