
बताया जा रहा है कि गो गढ़िया गांव में मंगलवार की सुबह कुछ युवा दौड़ लगाकर वापिस आ रहे थे. गांव के बस स्टैंड के पास उन्हें सड़क के किनारे पर पूर्ण पड़ा हुआ मिला. पूरी तरह जिस जिस के अंग भी विकसित नहीं थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर ही वहां पहुंच गई. मामले की गौर करते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को वहां पर बुला लिया.

बताया जा रहा है कि इंसानी बोलन को लेकर शक के चलते पशु डॉक्टर को वहां पर बुला लिया गया. डॉक्टरों ने गौवंश भ्रूण की पुष्टि कर दी. पुष्टि होने के पश्चात उसे दफना दिया जाता है. जांच के दौरान यह पता चला कि यह भ्रूण गोवंश का है. बताया जा रहा है कि यह लगभग 4 महीने का है. इसकी पूछ भी निकली हुई थी और इसका लंबा और चौड़ा मुंह था इसके अन्य अंग अभी विकसित नहीं हुए थे और इसका वजन 4 किलो से कुछ ज्यादा पाया गया.