गुरुग्राम हरियाणा मे 13 साल की नौकरानी को पीटने, भूखा रखने में गर्म चिमटे से दागने का झारखंड सरकार द्वारा लिया गया है कड़ा संज्ञान. हेमंत सोरेन जोकि झारखंड के CM हैं उन्होंने सिमडेगा के DC और SP को केस दर्ज करने के लिए कहा है. उन्होंने हरियाणा सरकार से इस मामले की जांच लेकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है इस आदेश को देने के बाद नौकरानी के साथ बुरा व्यवहार करने वाले दंपत्ति की मुश्किलें बढ़ सकती है. यह दोनों पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में मौजूद है

दंपती के द्वारा मारपीट, दागने और भूख रखने से नौकरानी के हाथ-पैरों की यह हालत हो गई।
13 साल की यह मेड सिमडेगा जिला की है.
13 साल की यह मेड सिमडेगा जिला की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन से बच्ची को अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने, सही सलामत बच्ची को झारखंड वापस पहुंचाने और उसे सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जोड़ने का आदेश दिया है. सीएम ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग हरियाणा सरकार से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है और साथी इस परिवार की झारखंड वापसी में सहायता करने के बात की है
बच्ची की जल्द हो सकती है वापसी
सीएम के आदेश मिलने के बाद झारखंड से एक टीम इस बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए गुड़गांव पहुंचेगी. हाल फिलहाल पीड़िता का इलाज करवाया जा रहा है पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आने अभी समय है. गुड़गांव पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है
ये है पूरा मामला
ग्राम के न्यू कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी 4 महीने पहले 13 वर्ष की एक बच्चे को अपने घर में 3 साल की अपनी बेटी की देखभाल करने को एक प्लेसमेंट एजेंसी से हायर किया अब आरोप यह है कि बच्ची को कभी भोजन अच्छा नहीं बनाने पर या कभी काम ठीक से नहीं करने पर धमकाया जाता था
धीरे-धीरे हर छोटी चीजों के लिए बच्ची के साथ मारपीट करना शुरू कर दी साथ ही कभी कभी इस बच्चे के शरीर पर गर्म चिमटे से दाग दिया जाता और कभी उसे डंडे से पीटा जाता और उसे कई दिनों तक भूखा रखा जाता इसी वजह से बच्चे नहीं है अपनी भूख मिटाने के लिए कूड़ेदान से खाना उठाकर खाना शुरू किया. 3 दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से बच्ची को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवा लिया