हरियाणा राज्य की बहादुरगढ़ शहर के कुलासी गांव में की गई पुलिस के साथ मारपीट. यह पुलिस वाला एक मामले की जांच के चलते गांव कुलासी मैं गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस वाले के चेहरे पर ईंट मार दी गई और उसकी वर्दी के बटन को भी तोड़ दिया. घायल हुए पुलिस वाले के बयान देने पर एक औरत और 4 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर दिया गया.

आरोपियों से SPO और होमगार्ड ने छुड़ाया
पुलिसकर्मी ने बताया है कि मैं उसके साथ मारपीट करने लगे तब ओंकार डोर SPO ने उसे उन 4 लोगों से छुड़वाया. बाद में हमला करने वाले लोग उसे धमकी देकर वहां से फरार हो गए. इस मामले की जांच मैं अधिकारी राजेंद्र सिंह ASI ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर दिया है. इन आरोपियों की तलाश चल रही है