लघु सचिवालय पक्का मोर्चा पर भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में किसानों की बैठक हुई। जिसमें 6 फरवरी को सिरसा के किसान मोर्चे पर होने वाली किसान महापंचायत को कामयाब करने के लिए विचार चर्चा की गई। सभी किसानों ने अपने-अपने गांवों से महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या जुटाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा लखविंद्र सिंह ने बंदी सिखों की रिहाई को लेकर मोहाली में चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए किसानों की राय मांगी, जिस पर सभी की सहमति के साथ उन्होंने बीकेई की ओर से आगामी 14 फरवरी को काफिले के रूप में मोहाली सिक्ख मोर्चे पर पहुंचने का बड़ा एलान किया।
लखविंद्र सिंह ने कहा कि बंदी सिखों की रिहाई का मामला सिर्फ सिक्ख समाज का मामला नहीं है, बल्कि यह मानव अधिकारों के हनन का मामला है। उन्होंने कहा कि अपनी सजाएं पूरी कर चुके बंदी सिखों को जेलों में रखना संविधान का उल्लंघन है, जिसपर देश के हर जागरूक इन्सान को मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है। लखविंद्र सिंह औलख ने अर्धनग्न पुतला फूंक प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए सभी किसानों को बधाई दी। किसान नेता प्रकाश ममेरां ने कहा की पंजाब ने किसान आंदोलन में अपना बड़े भाई होने का फर्ज निभाया था। अब हरियाणा की ओर से हम सभी किसान भी बंदी सिखों का समर्थन करके अपना छोटे भाई का फर्ज निभाएंगे।