हरियाणा के हिसार शहर में नई सब्जी मंडी के पास एक ऑटो चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई है यह घटना देर रात की बताई जा रही है ड्राइवर सब्जी खरीद कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान उसकी ऑटो एक डिवाइडर से टकरा गई और ऑटो का शीशा टूट गया और इसी दौरान उसके माथे में गंभीर चोटें आई उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी इस ऑटो ड्राइवर की मौत से 18 साल की उसकी बेटी के सिर से पिता का हाथ टूट गया
ऑटो चालक की पत्नी साधना ने बताया कि उनके पति सुरेश कुमार काफी समय से ऑटो चला रहे थे सुरेश रात को करीब 10:30 बजे नई सब्जी मंडी से सब्जियां खरीद कर अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बैलेंस के बिगड़ जाने की वजह से ऑटो सड़क के किनारे फुटपाथ से जाकर टकरा गया जिसमें कि सुरेश का बैलेंस भी बिगड़ गया व आगे की तरफ उसका सिर जाकर लगा इस दौरान एक लोहे की पत्ती सुरेश के माथे में जा लगी सुरेश बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया था एक निजी अस्पताल में इलाज के समय सुरेश की मौत हो गई
परिजन करते रहे इंतजार
सुरेश की पत्नी साधना कहां की एक्सीडेंट से कुछ देर पहले ही उनके पति उनकी बात हुई थी सुरेश ने सब्जियां लाने के लिए घर पर फोन किया था इसी दौरान उन्होंने कहा था कि मैं कुछ देर में घर आ रहा हूं परंतु किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था रात को 10:30 बज गए और सुरेश घर नहीं आए कुछ देर बाद पुलिस का फोन आता है कि आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है