हरियाणा राज्य के हिसार शहर के हंसी में चोरी करने के लिए घर में आकर तीन व्यक्तियों ने एक साध्वी को जान से मार दिया. हिसार कोर्ट ने सोमवार के दिन इस केस के मामले में उम्रकैद की सजा दे दी. अमित सहरावत के कोर्ट में तीनों युवकों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया.
25 जून 2016 के दिन हांसी शहर में कमला नाम की एक साध्वी का कत्ल कर दिया गया. उसके हाथ पैर बांध रखे थे. उसके घर से कुछ आभूषण और कुछ नगद पैसे भी गायब थे. पुलिस ने यह मामला 27 जून 2016 को दर्ज किया था. पुलिस ने 16 दिसंबर 2016 को बसंत, अनिल और रवि को कत्ल और लूट के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था
पति की हो चुकी थी मौत
हांसी शहर की थाना पुलिस को बयान देते हुए दलवीर सिंह ने कहा कि वह महेन्दा गढ़ी ढाणी का निवासी है. वे कुल चार भाई व चार बहनें हैं। इनमें से उसकी एक बहन जिसका नाम कमला है उसका विवाह गांव सिकंदरपुर मैं हुआ था. बताया जा रहा है कि कमला देवी की कोई औलाद भी नहीं है. यह औरत लगभग 5 से 6 वर्ष से आंधी में मौजूद किशन कॉलोनी में मकान खरीद कर वहीं रह रही थी. कमला देवी का आना-जाना पूरे परिवार के साथ था.

शव से बदबू उठने पर खुलासा
उनके भाई को कॉल पर जानकारी मिली की कमला देवी के घर का दरवाजा खुला पड़ा है और उसके घर से बहुत ही बदबू आ रही है. यह खबर पाकर वह अपने भाइयों के साथ कमला देवी के घर पहुंच गया. जब वह घर में गया था उसने पाया कि उसकी बहन का शव अर्ध नग्न हालात में पड़ा हुआ था. और उसके हाथ पैर बंधे थे.
हांसी के युवकों ने की वारदात
बताया जा रहा है कि रात के समय तीन व्यक्ति लूटपाट करने के इरादे से उसके मकान मे घुस गए थे. उसी समय कमला देवी के विरोध करने पर उसके हाथ पैरों को चुन्नी के द्वारा बांधकर उसकी जान ले ली गई. तभी उन तीन व्यक्तियों ने साढे 9 लाख रुपए नकद और कुछ आभूषण चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने हांसी के निवासी बसंत, रवि और अनिल को हिरासत में ले लिया. कोर्ट में 3 लोगों को दोषी बता दिया गया और सोमवार के दिन इन्हें उम्रकैद और इन पर 50 हंसा रुपए जुर्माना लगा दिया गया.