बस में फतेहाबाद से दिल्ली तक जाने वाले सभी यात्रियों को आजकल हर दिन ₹5 किराया ज्यादा देना पड़ता है. इसका कारण फतेहाबाद का नया बस स्टैंड बताया जा रहा है. क्योंकि इस बस स्टैंड के बनने के बाद फतेहाबाद शहर से रोडवेज बसों के निकलने पर रोक लगा दी है. इस पर बंदी की वजह से यात्रियों को ज्यादा किराया बनना पड़ रहा है.
रोडवेज प्रशासन ने कई दिन पहले प्रत्येक राज्य की बस को फतेहाबाद शहर की अंदर घुसने पर रोक लगा दी. इसके बाद सभी लंबी दूरी तय करने वाली बसें फतेहाबाद के गांव धनगढ़ के बाईपास के नजदीक से होकर नए बस स्टैंड में घुसने लग गई. इस वजह से बरसों को ज्यादा दूरी तय है करनी पड़ती है. दूरी ज्यादा होने के कारण बसों ने प्रति किलोमीटर का किराया बढ़ा दिया है
हिसार तक अब 105 रुपए
यह दूरी बढ़ने की वजह से सिरसा की यात्रियों को हिसार तक जाने के लिए ₹105 देने पड़ते हैं. यह किराया पहले 100 रुपए था. दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को अब 395 रुपए देने पड़ते हैं पहले है किराया ₹390 था.
20 से ज्यादा बसें सिरसा से दिल्ली तक
हरियाणा के शहर सिरसा से दिल्ली तक बाय हिसार सिरसा की 7 बसें चलाई जा रही है. वही दूसरी बसों को जोड़कर 20 बस से रोजाना दिल्ली जाती है. सिरसा रोडवेज की करीब 20 बसें चलती है. साथ ही पंजाब और राजस्थान के नजदीक जिलों की बसें फतेहाबाद से दिल्ली के लिए चलती है.
फतेहाबाद शहर के निवासी नए बस स्टैंड के बनने के बाद बसों का फतेहाबाद शहर में घुसने पर पाबंदी लगाने के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं. फतेहाबाद का जो पुराना बस स्टैंड उस पर कहीं पर भी बसें खड़ी नहीं मिलते. लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि ज्यादा किराया देकर रिक्शा ऑटो में शहर में प्रवेश करना पड़ता है.
इस विरोध के बाद में प्रशासन में बसे कुछ समय के लिए शहर में घुसने की छूट दे दी थी, किंतु अब फिर से रोडवेज ड्राइवर नेशनल हाईवे पर भानगढ़ के नजदीक बाईपास से होकर नए वाले बस स्टैंड में प्रवेश कर लेते हैं. रोडवेज चालकों को यह आदेश प्रशासन द्वारा ही दिया गया है
रोडवेज चालक रात को करते हैं चालाकी
रात के समय लंबी दूरी तय है करने वाली बसों के चालक ज्यादा किलोमीटर का किराया लेने के बाद भी फतेहाबाद शहर के अंदर बस लेकर घुस जाते हैं. बस का चालक कम किलोमीटर की दूरी तय करके ज्यादा किराया वसूल रहे हैं